Sunday, 13 November 2016

बाल दिवस

Image result for चाचा नेहरू
456
सुनाएं गीत
दृष्टिहीन बालाएँ
मन की मीत।
455
मन सशक्त
व्हील चेयर पर
चले दिव्यांग
454
खेल खिलौने
शिशुओं ने दिखाई
अबोली ख़ुशी
453
मम्मी या पापा
कौन है ज्यादा प्यारा?
मुस्काये बच्चे
452
हम खेलेंगे
बचपन जी लेंगे
बच्चे आएँग

451
बड़ों के बाप
आधुनिक बालक
बड़े चालाक


450
ऊर्जा नवल
विश्वास है प्रबल
बाल कँवल
449
एक कदम
बढ़े शिक्षा की ओर
कन्या विभोर
448
बाल लगाव
कम्प्यूटर जगत
बढ़े जुड़ाव
447
घर की खुशी
नन्ही सी किलकारी
माँ बलिहारी
446
बच्चों के प्यारे
बच्चों से करें प्यार
चाचा हमारे
445
नन्हे कदम
बढ़ते जाते आगे
बड़े हैं पीछे
444
स्वप्न से पगी
मंजिल की चाहत
बच्चों की सगी
443
मिटी थकान
बच्चे ने जब दी है
एक मुस्कान
442
बालक मन
भेद भाव से दूर
खुली किताब
441
बच्चों के साथ
नेहरू की जेब में
खिले गुलाब
--ऋता शेखर 'मधु'

No comments:

Post a Comment