हाइकु क्रमशः पाँच, सात, पाँच के वर्ण विन्यास में लिखा जाने वाला तीन पंक्तियों का जापानी छंद है| इसमें तीनों पंक्तियाँ केन्द्रित भाव को अलग अलग रूप से अभिव्यक्त करती हैं|
Tuesday, 20 August 2019
सा़ँझ
1 नभ सिन्दूरी चहचहाहट से पुलका नीड़ 2 सांध्य नायिका फैला रही आँचल लौटे पथिक 3 साँझ की बेला ताकता रहा चाँद जो है अकेला 4 उठो मुनिया दीया बाती लगाओ साँझ आयी है 5 बोझिल तन शाम की आहट से हुलसा मन 6 वृद्ध है दिन साँझ के साथ आई सहेली निशा
ReplyDeleteबहुत सुन्दर